गुड़गांव, नवम्बर 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। प्रेम संबंध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहित महिला अपने प्रेमी के बहकावे में आकर घर से भाग गई। महिला अपने साथ घर में रखे सभी जेवरात और घर बनाने के लिए बचाकर रखे गए पांच लाख रुपये की नकदी भी लेकर गई। पीड़ित पति की शिकायत पर भौंडसी थाने में प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव धुनेला निवासी जितेंद्र यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी शादी वर्ष 2007 में मंजु यादव से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 15 और 14 साल है। जितेंद्र के अनुसार उनकी पत्नी मंजु का संपर्क राजस्थान के रहने वाले अर्जुन सिंह नाम के एक लड़के से था। जितेंद्र ने आरोप लगाया कि अर्जुन सिंह ने उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर बुधवार को अपने साथ भगा लिया। जाने से ...