रुद्रपुर, दिसम्बर 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के लिए बदलाव का नेतृत्व: स्थानीय सुशासन और उसके परे महिला नेतृत्व को सशक्त बनाना विषय पर जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण जारी है। पहले बैच का प्रशिक्षण 25 दिसंबर तक होगा, जबकि दूसरे बैच का प्रशिक्षण 27 से 30 दिसंबर तक होगा। मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण में कुमाऊं मंडल के नैनीताल, पिथौरागढ़ एवं चंपावत जनपदों से आई महिला प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान प्रतिभागियों को संचार की कला, तकनीकी विधियां, हाव-भाव व मुद्राओं का उपयोग, संचार वीडियो का अभ्यास, सत्र संचालन की तैयारी एवं तकनीक के साथ-साथ समूह गठन एवं मॉड्य...