मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को दाना आनंद इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने रोजगार मेले का आयोजन किया। कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ईश्वर कजाले एवं उनके सहयोगी धीरज कुमार ने बताया कि यह बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो मूलरूप से इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक आधारित है। कंपनी द्वारा छात्राओं को मासिक 16,420 रुपये भुगतान किया जाएगा। दूसरे वर्ष में कंपनी कर्मचारियों को अपने खर्च पर उच्च शिक्षा कराएगी। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. वरुण कुमार राय, कंपनी के ईश्वर कजाले, संस्थान के डॉ. विनीत कुमार, प्रो. सौरव आनन्द, प्रो. चांदनी कुमारी, प्रो. रागिनी कुमारी, प्रो. विभा कुमारी, डॉ. प्रकाश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...