बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती। यूपी 112 में आपातकालीन सेवा को और बेहतर बनाने के लिए महिला पीआरवी समेत पांच नए पीआरवी वाहन शामिल हुए। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी अभिनंदन ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न थानों के लिए रवाना किया। एसपी ने कहा कि इसकी मदद से आपातकालीन सेवा को अत्यधिक सुदृढ़ बनाने, पीड़ित को त्वरित सहायता पहुंचाने और अपराधिक गतिविधियों के रोकथाम में काफी मदद मिलेगी। एसपी ने बताया कि मुख्यालय से मिले पांच नए पीआरवी वाहनों में से एक वाहन वर्तमान समय में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत महिला पीआरवी के रूप में थाना सोनहा भेजा गया। जनपद में कुल तीन महिला पीआरवी वाहन संचालित हैं। इस व्यवस्था से जनपद की महिला सम्बन्धी प्रकरण में महिलाओं को त्वरित सहायता मिलेगी। कोई भी महिला रात्रि के समय बस स्टेशन, रेलवे...