वाराणसी, फरवरी 7 -- वाराणसी। काजी सादुल्लापुरा की पार्षद फरजाना ने इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। उन्होंने नगरीय निकाय के निदेशक को पत्र लिखकर वार्ड में सीवर ओवरफ्लो, बदहाल सड़क और क्षतिग्रस्त गलियों की मरम्मत न होने पर रोष जताया है। फरजाना ने अपने पत्र में कहा है कि कई बार नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को लिखित शिकायत दी गई। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उनका कहना है कि नगर निगम प्रशासन मेरे वार्ड की फाइलों के समाधान के लिए गंभीर नहीं है। जबकि प्रभावशाली पार्षदों की फाइलें लगातार स्वीकृत हो रही हैं। मेरे वार्ड की फाइलें पांच बार टेंडर प्रक्रिया में डाली गईं। लेकिन कोई ठेकेदार टेंडर लेने को तैयार नहीं है। लोगों का उलाहना सुनते सुनते एक महिला पार्षद होने के नाते मेरा मनोबल अब टूट रहा है। पार्षद प्रतिनिधि रमजान अली ने कहा कि स्थिति इतनी गंभीर हो ग...