कन्नौज, मई 8 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। महिला पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पांच दिनों बाद रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम हड़हा पुरवा में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला पर जानलेवा हमला बोल दिया था। जिसे इलाज के लिए ले जाया गया। घटना के संबंध में रीमा देवी पत्नी नरसिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि गांव के ही गुड्डू, गिरीश चंद्र, इंद्रपाल आदि ने उसे घर में घुस कर जान से मारने की नीयत से मारपीट कर दी।जिससे वह मरणासन्न हो गई। और बेहोश होकर गिर गई। मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच दिनों बाद रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...