नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली, व. सं.। तिगड़ी इलाके में शराब के नशे में धुत पड़ोसी ने गाली देने का विरोध करने पर 62 वर्षीय महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़िता उषा शर्मा ने बताया कि 3 जनवरी की रात आरोपी अनिल उनके घर के बाहर गाली-गलौच कर रहा था। विरोध करने पर उसने झगड़ा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही आरोपी ने महिला से मारपीट की। घटना के बाद पीड़िता की एमएलसी कराई गई। तिगड़ी थाना पुलिस ने जांच के बाद 15 जनवरी को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...