रामपुर, मई 19 -- उत्तराखंड के काशीपुर उधमसिंह नगर के वैशाली कॉलोनी निवासी बाला देवी अट्ठाइस अप्रैल को थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर पश्चिमी स्थित अपने खेत पर काम करने के लिए आई थी। जब वह खेत पर काम कर रही थी तो धर्मपुर पश्चिमी निवासी कैश मोहम्मद, नूरहसन, जैनुल, आरिफ, वाकर अली, राशिद अली, साबिर अली, कैश मोहम्मद की दोनों पत्नियां, कैश मोहम्मद के दोनों लड़के, एक अन्य अज्ञात सहित दस लोग आये और उसके अन्य साथियों ने अचानक हमला कर दिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...