गाज़ियाबाद, अप्रैल 22 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में पड़ोसियों ने कहासुनी के बाद महिला पर घर में घुसकर हमला कर दिया। उनके बेटे ने बचाने का प्रयास किया तो उसे चाकू मार दिया। 20 अप्रैल की रात 10 बजे की वारदात में सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। विक्रम एंक्लेव निवासी मुकीम 20 अप्रैल की रात 10 बजे वह घर पहुंचे तो पड़ोसी उनकी मां से मारपीट कर रहे थे। उन्होंने शोर मचाकर मां को बचाने का प्रयास किया तो हमलावर आकिल, अली शेर, गुड्डू, बब्बू, आकिल की पत्नी गुलबहार, अली शेर का पुत्र मोहसिन, आकिल की बहन व भांजे समेत 10-15 लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान आकिल ने उन पर चाकू से वार किया। बचने के प्रयास में चाकू उनके बायें हाथ की अंगुली पर लगा, जिससे अंगुली कट गई। मोहसिन ने पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया। इसी बीच शोर सुनकर आसपास के लो...