रामपुर, अगस्त 26 -- बिलासपुर। पड़ोसन को जान से मारने की नीयत से एक युवक ने उस पर लोहे के सरिये से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसका चालान कर दिया है। बीते रविवार की शाम मौहल्ला भट्टी टोला में सैय्यदों वाली मस्जिद के पास रहने वाले नादिर मियां की पत्नी शबनम अपने किसी काम से जा रही थीं। घर से बाहर निकलते ही पड़ोसी गुलवेज खां पुत्र मौ. अहमद मियां ने लोहे के सरिये से उनके सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गईं और उनका एक हाथ भी टूट गया। महिला की चीख-पुकार सुनकर वहां लोग एकत्र हो गए, जिसके बाद हमलावर मौके से भाग गया। कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर दर्ज कर मेडिकल मुआयना कराया है। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद महिल...