कौशाम्बी, मई 5 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के डकशरीरा गांव में रविवार को मामूली बात पर पड़ोसी ने महिला पर हमला बोल दिया। लाठी से प्रहार करने पर करने महिला का सिर फट गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डकशरीरा गांव की सुरखी देवी पत्नी दुर्गा सरोज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान गांव के ही विजय कुमार पुत्र होरिल सरोज ने मामूली बात को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसको बेरहमी से मारापीटा। लाठी से प्रहार करके उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...