संभल, जुलाई 5 -- धनारी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव सुनवर सराय निवासी अनार सिंह पुत्र मौजीराम ने थाना पुलिस की दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी जगह में घूर पड़ा है गांव की एक महिला उसके घूर को इधर उधर फेकने लगी गांव के दो व्यक्ति उसकी सहायता कर रहे थे। जिससे आस पास गंदगी हो गई जब प्रार्थी ने महिला से घूर इधर उधर फेकने को पूछा तो महिला प्रार्थी पर फाबड़ा लेकर दौड़ पड़ी। प्रार्थी ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...