लखीमपुरखीरी, जून 23 -- लखीमपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली के गांव बन्नी में छप्पर डालने का विरोध करने पर हमलावरों ने महिला पर फावड़े से हमला कर दिया। जिसमे वह घायल हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज क घायल महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। इलाके के गांव बन्नी निवासी नसीम बानो ने बताया कि उसके ससुर साबिर ने उसके बेटे अरबाज अली व सहबाज अली के नाम भूमि दानपात्र कर गए थे, जिसका एक वाद असरार अली से चल रहा है। रविवार की दोपहर बाद इसरार अली, जैनब खातून, मोहब्बत अली, रियाज अली उसी भूमि पर छप्पर डाल रहे थे। इसकी जानकारी होने पर उसने छप्पर डालने से मना किया। इससे आरोपी भड़क गए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी और फावड़े से हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपियों ने अपने नवनिर्मित छप्पर में आग लगा दी। पीड़ित ने सभी आर...