शामली, जनवरी 9 -- थाना क्षेत्र के ग्राम ईस्सोपुर टील में महिला पर जानलेवा फायरिंग की घटना में पुलिस ने दो और वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक यूपी पुलिस में तैनात हेडकांस्टेबल भी शामिल है। वह बिजनौर जनपद में नजीदबाबाद थाने में तैनात है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गत 7 जनवरी को ग्राम ईस्सोपुर टील निवासी ममता उर्फ मोनी पत्नी स्वर्गीय रतन के घर पर गांव के ही चार व्यक्तियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। इस घटना में पीड़िता ने तहरीर दी, जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एसपी एनपी सिंह ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कीं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त मनेन्द्...