मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- साहेबगंज। सलेमपुर गांव में सोमवार की सुबह केला का पौधा काटने के विरोध करने पर चंद्रकला देवी (45) पर टंगुली से हमला कर जख्मी कर दिया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर महिला ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें पड़ोसी बिट्टू राय, मुकेश राय समेत पांच लोगों को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि खेत में सुबह करीब पांच बजे 15-20 केले का पौधा काटकर गिरा था। आरोपितों के यहां पूछने गई तो टंगुली से हमला कर दिया। बिट्टू राय मंगलसूत्र और कान की बाली छीन ली। चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटा आया तो उसके साथ भी मारपीट की। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...