शामली, दिसम्बर 4 -- क्षेत्र के गांव डुण्डुखेड़ा में पारवारिक विवाद के चलते महिला पर जान लेवा हमले के मामले में कांधला पुलिस ने एसपी के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना 27 नवंबर को दोपहर की है। बताया जा रहा है कि ममता देवी पशुओं के लिए गन्ने के पत्ते छीलने जा रही थीं। आरोप है कि रास्ते में अचानक पति और ससुर ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। जिससे महिला को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल रैफर कर दिया गया। उसका मेरठ मेडिकल में उपचार चल रहा है। परिजन इस मामले को लेकर एसपी मिले से दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर महिला के बेटे की तहरीर पुलिस ने एसपी के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...