गोरखपुर, जनवरी 29 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके की एक महिला पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। खोराबार निवासी सरिता विश्वकर्मा का कहना है कि सोमवार को घर से अपने ई-रिक्शा द्वारा रानीडीहा चौराहा जा रही थी। उसी दौरान दो बाइक पर सवार चार युवकों ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया। विरोध करने पर उक्त बाइक सवार युवकों ने सरिता विश्वकर्मा को गाली देने लगे। वह अपने देवर को फोन कर बुलाई तो उक्त लोगों ने देवर को गाली देते हुए सिर पर जानलेवा हमला कर घायल दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...