गिरडीह, जून 3 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी स्थित मुरना गांव में रविवार को एक महिला पर जानलेवा हमला किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़िता लीलावती देवी पति महेंद्र राय ने थाना में दिए आवेदन में गांव के ही तीन लोगों के ऊपर जान मारने की नीयत से हमला करने, गाली-गलौज करने, छिनतई और मारपीट का आरोप लगाया है। आवेदन में पीड़िता ने बताया कि जब वह आम के पेड़ के नीचे गिरे आम चुन रही थीं। तभी गांव के ही गंगाधर राय, रविन्द्र राय और संतोष राय पहले से घात लगाए बैठे थे। महिला का आरोप है कि इन लोगों ने पहले गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गंगाधर राय ने लोहे के रड से महिला के माथे पर जोरदार प्रहार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। घायल अवस्था में जब वह उठने की कोशिश कर रही थी, तो रविन्द्र राय ने ...