बगहा, मार्च 22 -- बेतिया। मटियरिया थाना के सेरवा मस्जिदवा गांव में गुजरा मोतिहारी निवासी मोहन महतो की पत्नी संजू कुमारी पर जानलेवा हमला करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। संजू कुमारी होली पर्व मनाने अपने मायके सेरवा मस्जिदवा आई थी। एफआईआर में सेरवा मस्जिदवा निवासी श्याम नारायण प्रसाद, इंदु देवी, रितिका कुमारी, रिषा कुमारी, गुड़िया कुमारी, रीमा देवी, गुड्डू महतो, भिखारी महतो समेत एक दर्जन से ज्यादा को अभियुक्त बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...