बरेली, सितम्बर 11 -- आंवला। घर में घुसकर एक महिला पर छुरी से हमला कर घायल कर दिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव अवादानपुर की एक महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह गुरुवार को अपने घर पर थी, तभी अचानक पड़ोसी घर में घुस आया और बड़े पुत्र की बहू के कमरे में घुस गया। आरोप है कि विरोध पर मारने पीटने लगा और घर में रखी छुरी से हमला कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई चीख पुकार सुनकर बेटा बचाने आया तो उसके साथ भी विपक्षियों ने एकराय होकर मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...