सहरसा, फरवरी 2 -- सहरसा। बलवाहाट थाने ने हत्या के प्रयास मामले में तीन अभियुक्तों को 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार किया है। बीते 31 जनवरी की सुबह मोहनपुर गोसाई टोला वार्ड नौ में महिला ललिता देवी को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश ठाकुर , बलवाहाट थानाध्यक्ष मनीष कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किया गया।जख्मी महिला को बलवाहाट पुलिस द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया।जांच के दौरान पता चला कि एक दिन पूर्व शाम सात बजे महिला के पड़ोसी अमलेश कुमार के किराना दुकान पर 05-06 युवक आकर किसी बात को लेकर गाली-गलौज करके चला गया। पुन: अगले दिन सुबह में छह बाइक पर सवार 10-12 युवक अमलेश कुमार के किराना दुकान पर आकर उसके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगा। हो हल्ला की आवाज सुनकर मह...