गाज़ियाबाद, मई 15 -- मुरादनगर। गांव बसंतपुर सैतली में महिला पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गांव निवासी अमित का पड़ोसी ओमवीर से विवाद चल रहा। आरोप है कि मंगलवार दोपहर ओमवीर ने साथियों के साथ अमित के घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान उनकी मां पर तमंचे से फायरिंग कर दी। हालांकि, गोली नहीं लगी। एसीपी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर गुरुवार सुबह आरोपी ओमवीर को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...