रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- सितारगंज। महिला पर कुकर से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया है। खुटिया, बहेड़ी यूपी निवासी रिया पत्नी त्रिवेंद्र कुमार ने बताया कि 2008 में उसकी बड़ी बहन रिंकी का सिकलपुरा, बहेड़ी निवासी भूपराम से विवाह हुआ था। तीन साल पहले उसका तलाक हो गया। इसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ गांव पहाड़ी उकरौली, सितारगंज में रह रही है। बताया कि 18 सितंबर को गांव अजीतपुर, बरा निवासी अमन गंगवार उर्फ पिंटू रिंकी के घर गया। वहां उसने गाली-गलौज की। रिंकी के विरोध करने पर अमन ने कुकर उठाकर उसके सिर पर मार दिया। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। उसे उप जिला चिकित्सालय सितारगंज ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया कि उसकी बड़ी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी ...