हापुड़, जून 17 -- थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उनकी पत्नी पर फायर करने का आरोप लगाया है। गोली से पत्नी बाल-बाल बच गई। जबकि उनका कुत्ता पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। ग्राम पसवाड़ा निवासी रविंद्र कुमार ने एसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि 13 जून की रात लगभग सवा 11 बजे गांव का ही एक युवक उनके घर आया था और उन्हें अपने साथ चलने की जिद कर रहा था। उन्होंने युवक से सुबह साथ चलने की बात कही थी। इस पर युवक से चला गया था। आधे घंटे बाद युवक दोबारा तमंचा लेकर उनके घर के दरवाजे पर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उनका दरवाजा खटखटाने लगा था। इस उनकी पत...