बिजनौर, जून 27 -- नजीबाबाद। वसीम पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ग्राम घिसटपुरी, नजीबाबाद ने थाने में तहरीर दी कि मुजम्मिल पुत्र इरशाद व शावेज पुत्र इसरार निवासी ग्राम पर्वतपुर मखदूमपुर उर्फ घिसटपुरी थाना नजीबाबाद ने उसकी पत्नी के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से पेट मे धारदार चाकू से वार किया, जिससे वह घायल हो गयी। तहरीर के आधार पर थाना नजीबाबाद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसआई नक्षत्रपाल सिंह व उनकी टीम ने अभियोग में वांछित मुजम्मिल व शावेज को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो घरेलू छुरी बरामद की गयी। दोनो आरोपियों का संबधित धाराओं में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...