दरभंगा, अगस्त 2 -- दरभंगा। एपीएम थाना क्षेत्र के बलुआहा निवासी मो. मस्सो की गंभीर रूप से जख्मी पत्नी नाजदा खातून (35) को इलाज के लिए शुक्रवार की दोपहर डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में लाया गया। महिला के सिर पर गहरा जख्म है। ब्लीडिंग रोकने के लिए सिर पर कई टांके दिए गए। चिकित्सकों ने मरीज का सीटी स्कैन कराने की सलाह दी है। महिला के पति ने पुरानी रंजिश को लेकर विरोधियों पर उनकी पत्नी पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया है। मो. मस्सो ने बताया कि उनका पड़ोसियों से काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसे लेकर वे कई बार उनके परिवार के सदस्यों पर हमला कर चुके हैं। उन लोगों की तरफ से एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मार्केटिंग कर वे अपनी पत्नी नाजदा खातून के साथ बाइक से लहेरियासराय से बलुआहा लौट रहे थे। इसी दौरान दोपह...