जौनपुर, अप्रैल 26 -- बदलापुर। क्षेत्र के सरोखनपुर गांव स्थित नवनिर्मित रोडवेज बस स्टेशन परिसर में शनिवार को महिला बस परिचालकों की संविदा पर भर्ती की प्रक्रिया हुई। एआरएम ममता दूबे की अध्यक्षता में हुई इस प्रक्रिया में 35 महिलाओं ने आवेदन किया। एआरएम ने बताया कि सात अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इन्हें 2.09 पैसे प्रति किमी की दर से मानदेय मिलेगा। 22 दिन की ड्यूटी तथा पांच हजार किमी की दूरी तय करने पर तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि, पीएफ, नाइट भत्ता तथा 7.50 लाख का दुर्घटना बीमा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...