मेरठ, नवम्बर 29 -- रोडवेज में महिलाओं की संविदा परिचालक भर्ती करने के लिए रोजगार मेले शुरू हो गए हैं। मेरठ में भी रोजगार मेला 5 दिसंबर को भैंसाली बस अड्डे पर आयोजित किया जाएगा। महिला परिचालक भर्ती में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड संस्था से जुड़े आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भर्ती हुई 1954 महिला परिचालक सफलतापूर्वक ड्यूटी कर रही हैं। रोडवेज आरएम मेरठ रीजन संदीप कुमार नायक ने बताया कि रोजगार मेले की तैयारी शुरू हो गई है। 5 दिसंबर को भैंसाली बस अड्डे पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा विभागीय वेबसाइट पर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...