वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए संविदा के आधार पर रोडवेज के वाराणसी रीजन में महिला परिचालकों की भर्ती फिर होगी। इसके लिए कैंट बस स्टेशन स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में पहली दिसम्बर को रोजगार मेला लगेगा। यहां सुबह 11 से शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि महिला संविदा परिचालक पद के लिए अभ्यर्थी की अहर्ता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण, सीसीसी (ट्रिपल सी) सर्टिफिकेट और अधिमानी अर्हता के रूप में एनसीसी बी या स्काउट-गाइड सर्टिफिकेट धारक होना अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है। अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में शासन के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...