नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को शामिल न करने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इस पर तालिबान के प्रवक्ता शाहीन ने कहा कि यह फैसला अनजाने में हुआ है। पीसी में पत्रकारों के लिए पास की संख्या सीमित थी, ऐसे में किसी को यह मिला किसी को नहीं। उन्होंने कहा कि आगे किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ख्याल रखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर सभी गठबंधन में राजनीति हो रही है। इसी बीच एनडीए में शामिल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी अपने तेवर दिखा दिए हैं।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ.'अनजाने में हुआ'; मुत्ताकी की PC में महिला पत्रकारों को न बुलाने पर तालिबान अफगान तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खा...