मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र में रह रही महिला घर से नकदी और जेवर लेकर पति के दोस्त के साथ फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। अमरोहा के नवाबपुरा खादर निवासी युवक ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले संभल जिले के एचोड़ा कम्बोह निवासी महिला से हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद पत्नी गांव में रहने से मना करती थी। इसलिए वह अपनी गांव की जमीन बेच कर मझोला के नयागांव में आकर बस गया। बाद में महिला ने दबाव बनाकर उसके गांव की पूरी जमीन बिकवा दी। आरोप है कि बाद में उसकी पत्नी अमरोहा के गजरौला थाना के अलीनगर निवासी नकुल के साथ भाग गई। नकुल पीड़ित युवक का ही दोस्त है। पीड़ित के अनुसार जाते समय उसकी पत्नी घर से जमीन बेच कर रखी गई नकदी और लाखों रुपये के जेवर लेकर गई है। एसएचओ मझ...