नोएडा, अप्रैल 22 -- दादरी, संवाददाता। कस्बे के युवक ने दिल्ली की महिला पर हनीट्रैप गैंग में फंसाकर रुपये मांगने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने महिला समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दादरी में रहने वाले युवक ने न्यायालय को बताया कि करीब एक साल पहले फेसबुक के माध्यम से उसकी मुलाकात दिल्ली की रहने वाली पूजा से हुई थी। पूजा ने एक दिन युवक को एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इस दौरान उसने उसके अश्लील फोटो खींचे और वीडियो बना लिया। इसके बाद महिला ने उसको ब्लैकमेल कर रुपये की मांग की। डर की वजह से उसने 70 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद महिला लगातार युवक को ब्लैकमेल करने लगी। उसने रुपये नहीं देने पर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने ...