नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक स्पा में काम करने वाली महिला ने संचालक पर गंभीर आरोप लगाया। उसका आरोप है कि स्पा संचालक ग्राहकों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाता है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि दो दोस्त नॉलेज पार्क पर क्षेत्र में एक स्पा चलाते हैं। स्पा में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने दोनों संचालकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि संचालक ग्राहकों के साथ संबंध बनाने का दबाव बना रहे हैं। महिला ने इसका विरोध जताया तो उसका वेतन रोक दिया गया। इसके बाद उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच रुपये का लेनदेन का विवाद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जां...