वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 16 -- यूपी के गोरखपुर में वर्दीधारी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर लगातार थप्पड़ मारती दिखाई दे रही है, जबकि पुलिसकर्मी खुद को बचाते हुए वहां से भागता नजर आ रहा है। घटना कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघड़िया स्थित मॉडल शॉप के सामने की बताई जा रही है। हालांकि, लाइव वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। संबंधित पुलिसकर्मी कैंट थाने के एक पुलिस चौकी पर तैनात है। बताया जा रहा है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में पुलिसकर्मी किसी महिला के संबंध में मिली शिकायत की जांच करने मॉडल शॉप के सामने स्थित एक गली में गया था। इसी दौरान महिला ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो...