सीवान, मई 31 -- मैरवा। मिसकरही मुहलले की रबया खातून ने सास और भसूर पर जान से मारने का प्रयास और पिटाई की शिकायत पुलिस से किया है। रबया खातून का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। रबया ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना देकर अपनी जान बचाई। रबया ने कहा कि शुक्रवार को घर में उसके ससुरालवालों ने पिटाई की है।महिला ने थाने में लिखित शिकायत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...