हापुड़, सितम्बर 5 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चितौड़ा की एक महिला से शादी के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने पति समेत पांच के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीडि़ता महिला ने बताया कि छह मार्च को उसकी शादी सागर निवासी दिल्ली के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन तक सब कुछ सही चलता रहा, लेकिन थोड़ा समय बीतने के बाद पति ने गाली गलौज देनी शुरू कर दी। वहीं, जब सास, ससुर से शिकायत करती तो वह भी मारपीट करते और गाली गलौज देकर घर से भगाने की धमकी देते थे। पीडि़ता ने बताया कि आरोपियों ने कुछ समय पहले ही मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। पीडि़ता ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर मनोज बालियान का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। --

हिंद...