कौशाम्बी, मई 10 -- संदीपन घाट थाने के गौसपुर गांव निवासी राम आसरे पुत्र कालका ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसकी बहू किसी बात को लेकर अपने पुत्र कृष्णा को पीट रही थी। उसने मौके पर जाकर बहू को पिटाई करने से मना किया। आरोप है कि बहू ने तैश में आकर उसको भी गाली गलौज करने लगी। विरोध करने पर उसने ससुर के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची ननद अंजू और रंजू को भी डंडे से पीट दिया। पिटाई से तीनों को काफी चोटें आई। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपी महिला के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...