नैनीताल, जनवरी 7 -- नैनीताल। क्षेत्र की एक महिला ने अपने समधि पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मल्लीताल कोतवाली के एसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि क्षेत्र की एक महिला ने दी तहरीर में बताया कि वह किसी कार्य से माल रोड क्षेत्र गई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात उसके समधि से हुई। आरोप है कि समधि ने उसके साथ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। एसआई कुमार ने बताया कि फिलहाल घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी की पहचान की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...