संभल, जुलाई 4 -- थाना क्षेत्र के गांव रामनगर उर्फ कनुआ नगला की एक महिला ने गांव के ही कुछ व्यक्तियों पर गाली-गलौच और मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में थाना धनारी में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में रीता पत्नी रामरहीश ने बताया कि शुक्रवार रात्रि लगभग 9 बजे कुछ व्यक्ति उसके घर के दरवाजे पर आकर गाली-गलौच करने लगे। जब उसने यह बात अपने पति को बताई और उसके पति ने विरोध किया तो आरोपितों ने उसके पति के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता रीता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर कहा कि वह और उसका परिवार डरे हैं और उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...