अल्मोड़ा, सितम्बर 30 -- सोमेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोरी में एक महिला ने विषाक्त गटककर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक 28 साल की नवविवाहित नीरू पत्नी गिरीश भंडारी ने रविवार देर रात घर में अचानक विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिस समय महिला ने विषाक्त गटका उस समय पति नवरात्रि के चलते दुर्गापूजन कार्यक्रम में नजदीकी मंदिर में गया था। अन्य लोगों ने इसकी सूचना उन्हें दी।महिला को लेकर बेस अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्तपाल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई। नायब तहसीलदार दीवान सलाल ने बताया कि पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...