विकासनगर, अक्टूबर 24 -- सहसपुर क्षेत्र के जमीनपुर तप्पड़ निवासी एक महिला ने विषाक्त खाकर जान दे दी। महिला के बेटे अपने चाचा-चाची पर मां को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सहसपुर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि विशाल पुत्र स्व. मंगल सिंह निवासी जमनीपुर तप्पड़ ने तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उसके चाचा महिपाल सिंह पुत्र स्व. रामदुलारे व चाची मीना देवी आए दिन उसकी मां के साथ किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करते थे। उसकी माता के चरित्र पर उंगली उठाते थे। साथ ही जमीन के लिए भी प्रताड़ित करते थे। बताया कि गुरुवार 23 अक्तूबर को भी दोनों ने उसकी माता के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। प्रताड़ना से तंग आकर उसकी मां दुर्गा देवी ने गुरुवार दोपहर को सल्फास खा लिया। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ ग...