भागलपुर, अप्रैल 30 -- घाट रोड स्थित दरबारी सिंह मवि में एक महिला द्वारा अंधाधुंध पत्थरबाजी किए जाने से एक छात्रा सहित चार विद्यार्थी घायल हो गए। घायल विद्यार्थियों का विद्यालय प्रधान द्वारा प्राथमिक उपचार कराया गया। घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस की है। जबकि पुलिस, पत्थर चलाने वाली महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार दीपक ने बताया कि विद्यालय के बगलगीर महिला ने कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों पर अंधाधुंध पत्थरबाजी कर एक छात्रा और तीन छात्र को घायल कर दिया। पत्थरबाजी कर रही महिला का आरोप था कि विद्यार्थी, खिड़की से मेरे खेत में कागज का टुकड़ा फेंक देते हैं। प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत की है। थाना दिए आवेदन की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...