बदायूं, सितम्बर 17 -- थाना क्षेत्र के सैजनी गांव में मंगलवार सुबह एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने समय रहते देख लिया और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 35 वर्षीय राखी पत्नी रामौतार ने घर के बरामदे में कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना को देख परिवारजन घबरा गए और किसी तरह फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों ने महिला की हालत नाजुक बताई और उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...