लखीमपुरखीरी, मई 4 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। पति के खिलाफ शिकायत लेकर आई महिला ने एक दरोगा पर अपमानित करने और पीटने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वह अपनी फरियाद लेकर कोतवाली गई थी। पुलिस ने महिला के आरोप को झूठा बताया है। मोहल्ला मुन्नूगंज निवासी निशा ने बताया कि उसका पति सचिन उसकी नाबालिग बहन को 27 अप्रैल को लेकर चला गया था। उसने रिपोर्ट भी लिखाई। आरोप लगाया कि महिला दरोगा अपूर्वा शर्मा ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया और मारा पीटा। निशा ने कार्रवाई की मांग की है। महिला दरोगा ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। कार्रवाई भी की गई है। निशा का कहना है कि जब वह कोतवाली गई और अपनी बहन के बाबत पूछताछ की तो वहां मौजूद महिला उप निरीक्षक अपूर्वा शर्मा ने उसे मारा पीटा। महिला दरोगा अपूर्वा शर्मा का कहना है कि लापता किशोरी को बरामद कर लिया...