मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट, सुसर पर बुरी नियत रखने का आरोप लगाते हुए शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो लोगों पर केस दर्ज किया है। कुंदरकी थाना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी शादी प्रेम-प्रसंग के चलते मेंराज निवासी जलालपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद सही ससुराल पक्ष के लोग विवाहित महिला का दहेज को लेकर उत्पीड़न करते आ रहे थे। अब मारपीट भी कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...