फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 4 -- सिवारा। सिवारा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने आरोप लगाया कि बीती रात पति घर पर नहीं थे। तभी गांव के ही तीन लोग घर आकर गाली गालौज करने लगे। तमंचा दिखाकर जानमाल की धमकियां भी दी। महिला ने सिवारा पुलिस को शिकायती पत्र में आपबीती बताकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। चौकी के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले के संदर्भ में आरोपों की जांच कर रही है। दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...