हापुड़, दिसम्बर 4 -- क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने न्यायालय में शिकायती पत्र देकर उल्लेख किया है कि करीब एक माह पूर्व वह घर पर काम कर रही थी। तभी पड़ोसी व्यक्ति उसके घर पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ आ गया और गाली गलौज करने लगा। उसने ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान उसकी बेटिंया बीच बचाव करने के लिए आई तो आरोपी ने एक बेटी के साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...