गंगापार, नवम्बर 25 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा थाना क्षेत्र के ललई मार्ग पर बीते शनिवार को एक महिला ने चामू गांव के युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। शनिवार को ललई निवासिनी एक महिला ने बारा थाने में नामजद लिखित तहरीर देकर चामू के एक व्यक्ति पर सरेराह दिन में अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों से गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त के बाबत थाना प्रभारी विनोद सोनकर ने बताया कि प्रकरण प्रथम दृष्टया पेशबंदी का लगता है। इसके बावजूद जांच की जा रही है। न्यायोचित कार्यवाही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...