गौरीगंज, मार्च 23 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत एक महिला ने नायब तहसीलदार से पति द्वारा प्रताड़ित करने व दूसरी औरत रखने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग किया है। रणबीर नगर निवासी अनीता ने अपने पति पर‌ आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पति से अनबन चल रही थी। छह माह पूर्व वह अपने पांच बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। अब वह मायके से वापस लौटी तो पता चला कि पति ने दूसरी महिला को रख लिया है। आरोप है कि उसका पति उसे घर में घुसने नहीं दे रहा है। नायब तहसीलदार नम्रता मिश्रा ने जांच करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...