बदायूं, अप्रैल 29 -- उझानी कस्बे की रहने वाली विधवा महिला शबनम ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। शबनम का कहना है कि वह पिछले 14 वर्षों से मस्जिद के मकान में किराए पर रह रही हैं और हर महीने समय पर किराया देती हैं। उनके अनुसार मस्जिद की देखरेख करने एक व्यक्ति पर पांच महीने से उन्हें परेशान कर रहा है। वह कभी बिजली का कनेक्शन काट देता है तो कभी पानी बंद कर देता है। शिकायती पत्र में शबनम ने बताया कि राजू की दबंगई से वह डिप्रेशन में चली गई हैं और अब पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि या तो उन्हें आत्मदाह की अनुमति दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...